ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 200 शूटर प्रतिभाग कर रहे हैं।
शुक्रवार को निर्मल ब्लॉक बी विस्थापित स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, रेड फोर्ट स्कूल के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कुसुम कंडवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों को शिरकत अवश्य करनी चाहिए। इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है।
स्कूल के संस्थापक डॉ. शुरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभागियों द्वारा व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट में प्रतिभाग किया जायेगा।
मौके पर प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वयक अमित गांधी आदि मौजूद रहे।
More Stories
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….