दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज
मसूरी/देहरादून: शनिवार की सुबह एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हैं। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।
शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं।
जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। ये सभी आईएमएस कॉलेज देहरादून के छात्र छात्राएं थे जो की रात मसूरी में ही रुके थे और सुबह मसूरी से वापस लौटते समय हादसा हुआ।
More Stories
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….