दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/देहरादून: पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा देहरादून में आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर प्रतिभाग करने वाली टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर को पुलिस टीम को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 18-19. 5.2024 बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल देहरादून में आयोजित हुई थी। जिसमें राज्य की 42 टीमें/आइटीबीपी/ पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता को उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा तीसरी बार जीत प्राप्त की एवं उपरोक्त टीम के कप्तान जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी थे।
जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम विजय रही तथा द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान यू0जे0वी0एन0एल रही। इसके अतिरिक्त पुरुष युगल विजेता- SI महेश कंडवाल एवं मनीष पांडे रहे। पुरुष एकल उपविजेता-युगल किशोर गौड, महिला एकल म0का0 प्राची अवस्थी देहरादून, महिला युगल- म0का0 काव्यांजलि एवं प्राची देहरादून रहे ।
DGP अभिनव कुमार ने 9वीं अंतर विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है।
टीम स्पर्धा खिलाड़ी-1. जन्मेजय खंडूरी (IPS)- कप्तान 2. निरीक्षक अखिलेश सिंह- PTC नरेन्द्रनगर 3. SI (P/T) महेश कंडवाल- देहरादून 4. हे0का0 मनीष पाण्डेय- हल्द्वानी 5.का0 युगल गौड –पौड़ी 6. R/C अभिनव-टिहरी 7. R/C आशीष बिष्ट- पिथौरागढ़ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….
24 घंटे से प्रदेश में बारिश को लेकर एक्शन मोड में सीएम धामी, पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, पढे पूरी खबर…..