4 November 2024

“विजन फॉर विकसित भारत” विषय पर चंद्रावती तिवारी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, काशीपुर में पोस्टर लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/काशीपुर:

भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा आयोजित शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता “विजन फॉर विकसित भारत” विषय पर चंद्रावती तिवारी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, काशीपुर में पोस्टर लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न आज सम्पन्न हो गया है।

पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉo आशीष उपाध्यय (जनपद संयोजक, भारतीय शिक्षण मंडल) के द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मण्डल का परिचय कराते हुए “विजन फॉर विकसित भारत” शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के 11 बिन्दुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी और साथ ही शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

प्राचार्य प्रो० कीर्ति पंत ने बताया कि यह शोध लेखन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभप्रद होगी उनके अनुसार शोध पत्र लेखन द्वारा छात्रों के नए-नए इन्नोवेटिव आइडिया आएंगे जो की मौलिक शोध को बढ़ावा देंगे। इस कार्यक्रम की सराहना की गई और किए गए पहल पर मनन चिन्तन करने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर डॉ० दीपिका, डॉ० मंजू सिंह, डॉ० रमा अरोरा, डॉ० दीपा चनियाल, डॉ० अंजली गोस्वामी, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० रंजना सारस्वत, डॉ० मंगला, डॉ० प्राची, डॉ० शीतल, डॉ० पुष्पा, डॉ० ज्योति गोयल, डॉ० ज्योति रावत, डॉ० मीनाक्षी पन्त एवं समस्त अध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You may have missed