दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज

रुड़की:  रुड़की के सोलानी नदी के पुल के नीचे से किसी अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया।। जिसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी किया जा रहा है। मौके पर पहुँचे एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सोलानी नदी के पुल के नीचे अज्ञात शव मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे हैं जिसे देखकर लगता है कि व्यक्ति को चाकुओं से गोद कर मारा गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि सूत्रों से पता चला है कि मृतक को दुर्गा चौक के आसपास देखा गया था फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed