5 October 2024

विभिन्न स्थानों पर 9 हजार से अधिक शिविरों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

अल्मोडा : योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय पांच लाख लोगों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेगा । 21 मई से 21 जून तक 400 से अधिक प्रशिक्षक देश भर के विभिन्न स्थानों पर 9000 से अधिक शिविरों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । जिसकी शुरुवात 21 मई से होगी।योग विज्ञान विभाग ,चम्पावत परिसर में योग प्रशिक्षिक अभियान को सफल बनाने को लेकर व्यापक तैयारी कर रहे है।इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर का दर्जा मिला।विश्वविद्यालय का चम्पावत परिसर भी हम आओ हम सब योग करें अभियान का हिस्सा बनकर लोगों को योग से होने वाले फायदे बताकर आमजन को योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।आओ हम सब योग करें अभियान की सफलता को लेकर योग विज्ञान विभाग के चम्पावत परिसर में योग प्रशिक्षिकों ने जुटकर अभियान को जन -जन तक पहुचाने को लेकर मंथन करते हुए चम्पावत को योगमय करने का संकल्प लिया। व सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वाहन किया।योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से संचालित हो रहा है।चम्पावत को विश्वविद्यालय के परिसर का दर्जा मिलने के बाद योग जैसे रोजगार परक व समाज को लाभान्वित करने वाले पाठ्यक्रम को चम्पावत परिसर में खोलना मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ऐतिहासिक कार्य है जो आने वाले समय मे मिल का पत्थर साबित होंगे।डॉ भट्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग चम्पावत परिसर के प्रशिक्षक अभियान की सफलता के लिये व्यापक तैयारी कर रहे है।जिससे योग से होने वाले शारीरिक,मानसिक व आध्यत्मिक लाभों से समाज को अवगत कराया जा सके।डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रेरणा व कुलपति प्रो एस एस बिष्ट के संरक्षण में यह अभियान सम्पूर्ण देश मे संचालित हो रहा है।

चम्पावत परिसर के योग प्रशिक्षिकों ने चम्पावत,लोहाघाट, अमोड़ी, पिथौरागढ़,टनकपुर,हल्द्वानी,खटीमा,देहरादून,मुरादाबाद,बरेली,दिल्ली,बदायूं,मेरठ आदि विभिन्न स्थानो पर चम्पावत परिसर के प्रशिक्षक योग शिविरों का संचालन करेंगे।योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक घर-घर व गांव-गांव ,विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संपर्क अभियान चलाकर योग शिविरों का संचालन करेंगे । इन शिविरों के माध्यम से योग के साथ ही विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्यतियों का ज्ञान कराया जाएगा।इसके लिए व्यापक तैयारी की गई।चम्पावत में 20 योग शिविर,अमोड़ी में 5 योग शिविर,लोहाघाट में 2,टनकपुर 10,खटीमा 10, रामनगर 02,श्यामलताल 2,मुरादाबाद 8,दिल्ली 4,देहरादून 2,मेरठ 2,मुरादाबाद 6,हल्द्वानी 2,बरेली 2 शिविर संचालित होंगे। 21 जून को सभी स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास आयोजित किया जाएगा। बैठक में रितिक तड़ागी,हर्षित राय, जगदीश जोशी,मोहित भट्ट,रोहित बोहरा,आकाश ,विशाल कुमार,हेमन्त खनका,सुनील कुमार,विजय सिंह,विनोद नैथानी,हिमानी पल्याल,भागीरथी सौन,किरण जोशी,सविता जोशी,यामिनी लसपाल, गीतांजलि लसपाल,अपूर्वा वर्मा,योगेश कुमार,नीरज कुमार,मनीष जोशी,पूजा जोशी,शालू,दीक्षा राठौड़,,मोना बिष्ट,पूजा भण्डारी,गंगा भट्ट, देवकी जोशी,सन्तोषी कुमारी ,विमलेश कुमारी,कनुप्रिया डोभाल,दीक्षा त्यागी,मनीषा खुल्बे,ज्योति राना,अनिता पांडेय, विनीत पांडेय,मुकेश बोहरा,हेमन्त सिंह,आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे।