19 September 2024

दून में यहाँ पुलिस एसआई पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप, एसएसपी में किया निलंबित

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/देहरादून: एक महिला ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पर मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाना राजपुर में आईपीसी की धारा 323, 506, 509, 354ख, 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने घटना 17 दिसंबर 2023 की दर्शाई है।

एसएसपी देहरादून पुलिस ने आरोपी एसआई मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामल की जांच उपनिरीक्षक भावना और पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर द्वारा की जाएगी।