दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ /देहरादून
रानीखेत : अमित कुमार महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के निर्देशन पर डॉक्टर ओ.बी. सिंह उपमहानिरीक्षक, चिकित्सा सीमांत रानीखेत द्वारा केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डाॅक्टर ओ.बी. सिंह उपमहानिरीक्षक, चिकित्सा सीमांत रानीखेत ने केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत के छात्र-छत्राओं को नशा से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्यप्रभाव के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल के जवानों व अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे तथा वारिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त जनता विशेषकर युवाओं व छात्र- छात्राओं से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता करने का आहवान किया।
इस मौके पर राम कुमार प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी, राकेश कुमार दुबे प्रघानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ समस्त छात्र-छात्राओं केन्दीय विद्यालय रानीखेत एवं एस.एस.बी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
More Stories
डीएम ने मूकबधिर महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों संग मिलकर बांटी दीपावली की खुशी
वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड को पूंजी निवेश हेतु 180 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत/जारी की
महिला आयोग की अध्यक्ष ने ज़िला कारागार, पौड़ी गढ़वाल पहुंचकर जाना महिला बंदियों का हाल जिलाधिकारी के साथ महिला हितों पर चर्चा की