दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/ देहरादून
देहरादून : देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में डोभाल चौक के पास कल रात गोली बारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला ब्याज के पैसों के लेने देने का है जहां विवाद होने पर एक पक्ष के तीन लोगों पर दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। इसमें छह नंबर पुलिया के नजदीक रहने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस खूनी वारदात में देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज आरोपी है वहीं रवि बडोला की गोली लगने से मौत हुई है जबकि सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी उर्फ मन्नी घायल हो गए है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी के पास गोली लगने से मरे रवि बडोला ने अपनी कार गिरवी रखी थी। इस पर किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब 11:30 बजे बडोला अपने दो साथियों के साथ आरोपी के आवास के पास आया।यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोलियां चली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
रायपुर क्षेत्र में मैजिक में दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष
शिक्षा विभाग में अधिकारियों को भी दी जायेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल-2024