27 July 2024

बिग ब्रेकिंग केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ने 10 वीं का रिजल्ट किया जारी,पास प्रतिशत बढ़ा छात्राएं रही आगे

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ने 12वीं का परीक्षा परिणाम के बाद कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. इस साल जिन छात्रों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी है, वे cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in, DigiLocker app और UMANG pp पर अपना स्कोकार्ड चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है. साल 2024 में 94.75 फीसदी लड़कियां जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं. यानी इस साल के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकें

ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

इस साल बेहतर हुआ सीबीएसई 10वीं का परिणाम

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे बेहतर वहीं दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा और तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा है

1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 चंडीगढ़ 94.14
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 गुवाहाटी 77.94
16 नोएडा 90.46
17 प्रयागराज 92.72

You may have missed