4 November 2024

बड़ी खबर : शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को किया रद्द, सीबीआई ने दिए गड़बड़ी के संकेत…

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

अभी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।
19 जून, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा के बारे में कुछ इनपुट प्राप्त हुए। इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि उक्त परीक्षा यूजीसी-नेट की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है।

You may have missed