27 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस खाई में गिरा,बचाव अभियान जारी

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/उत्तरकाशी : मंगलवार देर रात गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस के खाई में गिरने की जानकारी प्राप्त हुई हैं वही हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल रवाना हो गए ।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमो को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

 

गंगनानी व हरसिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है।

मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान जारी है।

 

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 27 यात्री यात्रा कर रहे थे। यह बस यात्रियों को गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी आ रही थी । प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 24 लोग रेस्क्यू किये जा चुके हैं। 9 लोगों को 2 एम्बुलेंस के माध्यम CHC भटवाड़ी में लाया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित सभी नजदीकी अस्पतालों पर घायल यात्रियों के उपचार हेतु सभी आवश्यक इन्तजाम और डॉक्टरों व स्टाफ को तैयार रखने की हिदायत देते हुए कहा है की जरूरत पड़ने पर मौके के लिए और एम्बुलेंस व मेडीकल टीमों को भेजा जाय।

ज्यादा जानकारी अपडेट की जा रही है

You may have missed