दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ अल्मोड़ा: वैसे तो नशे की हालत मे गाड़ी चलाना खुद की जिंदगी के लिए तो खतरे मे है ही लेकिन साथ ही रास्तो पर चल रहे लोगों की जिंदगी को भी खतरा बन जाता है। राज्य की पुलिस द्वारा बार-बार लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटनाओं को बुलावा देते हैं। यही कारण है कि खुद भी मरते है और दूसरों को भी मार देते है।
अल्मोड़ा में पुलिस ने नशे में कार दौड़ा रही एक महिला चालक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा के बाड़ेछीना तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही एक कार को रोका तो उसमें सवार महिला चालक पुलिस से भिड़ने लगी। शक होने पर टीम ने उसकी जांच की तो वह नशे में मिली।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मोटन वाहन अधिनियम के तहत एक्शन लिया। धौलछीना एसओ सुशील कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार कार दौड़ाती महिला की कार को सीज किया गया तथा महिला का चालान किया गया है।
More Stories
निकाय चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न वार्डों में जनसभाओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया संबोधित,भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करी
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित
देवभूमि की इन छात्राओं के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यशाला का हुआ आयोजन, पढ़े पूरी खबर…