18 September 2024

धामी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, छह जिलों के जिलाधिकारी सहित 45 अधिकारियों के तबादले

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / देहरादून : सरकार ने प्रदेश में 45 अधिकारियों के दायित्वों में भारी फेरबदल किया है। इस कड़ी में देहरादून व हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं। बुधवार देर रात शासन ने 45 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की। इनमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक और छह अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा से हैं।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस सविन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून का जिम्मा सौंपा गया है। यह पदभार देख रहीं सोनिका को शासन में अपर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस कमेंद्र सिंह को जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी तक यह पदभार देख रहे धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

बागेश्वर के जिलाधिकारी बने आशीष

आईएएस आलोक कुमार पांडेय को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रहे विनीत तोमर को केएमवीएन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस आशीष भटगई को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। यह पदभार देख रहीं अनुराधा को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

पिथाैरागढ़ में विनोद गिरी गोस्वामी

आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रही रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व सिंचाई के पद पर भेजा गया है। आईएएस संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पदभार देख रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई के पद पर भेजा गया है।