4 November 2024

Big breaking :-14 सितंबर को गढ़वाल के इस जनपद में बंद रहेंगे स्कूल, देखिए आदेश..

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / देहरादून : निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 13.09.2024 को अपराहन 2.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14.09.2024 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है साथ ही जनपद अन्तर्गत विगत 24 घण्टे से निरन्तर हो रही वर्षा के कारण कतिपय मार्ग अवरूद्ध हुए है तथा अत्याधिक वर्षा के कारण विभिन्न स्थानो पर भूस्खलन की सम्भावना हो सकती है।

अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 14.09.2024 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश के दिन ऑनलाइन कक्षायें सचालित की जायेगी।

You may have missed