5 October 2024

लोक सेवा आयोग हरिद्वार का यह परिणाम हुआ जारी, 16 अभ्यर्थियों का चयन.. देखें….

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/उत्तराखण्ड : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार शाम को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। विशाल ठाकुर पीसीएस-जे परीक्षा 2022 के टॉपर बने हैं, जबकि सृष्टि बनियाल ने दूसरा और योगेश गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जज की परीक्षा में कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसकी सूची नीचे संलग्न है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने पीसीएस-जे परीक्षा 2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर बताया कि पीसीएस-जे 2022 की मुख्य लिखित और कंप्यूटर परीक्षा का आयोजन पांच से नौ दिसंबर 2023 के बीच किया गया था, जबकि साक्षात्कार 30 अप्रैल से तीन मई के बीच आयोजित कराए गए थे।