वूमेंस वुशू लीग नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करेंगे दो खिलाड़ी
खेलो इंडिया वूमेंस वुशू लीग नॉर्थ जोन 2024 प्रतियोगिता के लिए न्यू लाइट स्कूल नानकमत्ता के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

न्यू लाइट स्कूल के प्रबंधक मलूक सिंह खिंडा, प्रधानाचार्य डॉ बलजीत कौर तथा प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान ने बताया कि हरमंदीप कौर अनुष्का राणा का वूमेंस वुशू लीग नॉर्थ जोन 2024 प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल खेलो इंडिया वूमेंस लीग 2024 के लिए किया जाएगा।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed