दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़ /देहरादून

देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के क्रम में 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. जिसमें निम्न प्रकार के अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जाने का लक्ष्य है।

फौजदारी के शमनीय वाद,धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद,वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के वाद (विवाह विच्छेद को छोड़कर),भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद,विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले (अशमनीय मामलों को छोड़कर) वेतन भत्ते एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद,धन वसूली से सम्बन्धित वाद अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके।

अतः जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिनांक 07.03.2025 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हैं। उक्त लोक अदालत में आपसी रजामन्दी से वादों का निस्तारण किया जाता है तथा काफी कम खर्चे में व समय पर वाद निस्तारित हो जाते हैं, जिससे समाज का गरीब वर्ग भी अपने वादों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित कर लाभान्वित होते हैं। लोक अदालत में निस्तारित वादों में पक्षकारों को यह भी फायदा मिलता है कि उनके द्वारा दिया न्याय शुल्क वापस हो जाता है तथा इसका फैसला अंतिम होता है।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed