दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़/ देहरादून

कोटद्वार।गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के पक्ष में चुनावी जनसभा कर जनता से कोटद्वार के विकास के लिए शैलेंद्र रावत को भारी मतों से जिताने की अपील की। मंगलवार को गढ़वाल सांसद के कोटद्वार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ मार्ग से झंडाचौक होते हुए दुर्गापुरी तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी और प्रत्याशी शैलेंद्र रावत सहित अन्य नेता खुली जिप्सी में सवार होकर लोगों से अभिवादन करते रहे। उसके बाद दुर्गापुरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं और इन योजनाओं का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि कोटद्वार के समुचित विकास के लिए भाजपा को जीत दिलाना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र रावत को पार्टी पदाधिकारी अच्छी तरह से जानते हैं, उनके माध्यम से कोटद्वार के विकास के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे कोटद्वार नगर निगम की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, भाजपा नेता सुमन कोटनाला, विपिन कैंथोला और राजगौरव नौटियाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed