20/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

चाय बागानों को टी टूरिज्म से जोड़कर बढ़ाएं काश्तकारों की आय : गणेश जोशी

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/अल्मोड़ा : प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान चाय विकास बोर्ड के अधिकारियों से चाय के संबंध के चर्चा की।

इस दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने चाय के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास तथा चाय के समस्त बागानों को टी टूरिज्म से जोड़ते हुए काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कार्य करने कहा।

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को टी टूरिज्म के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर आदर्श आचार संहिता के बाद प्रस्तुत करने के कहा।

इस अवसर पर चाय विकास बोर्ड अनिल खोलिया, वित्त अधिकारी डॉ. यूनेम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।