दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़
देहरादून : उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक के जंगल आग की चपेट में है और अब तक कई हेक्टर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में जंगलों में आग की लगने की 31 घटनाएं हुईं और इस आगजनी में लगभग 33 हेक्टेयर वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा वहीं कुमाऊं और वन्यजीव आरक्षित क्षेत्र में दो व्यक्तियों के झुलसने की भी जानकारी भी सामने आई।
वहीं शनिवार की सुबह नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम वायु सेना के एमआई-17 से किया गया।
शनिवार सुबह वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरा और नैनीताल जिले के पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई. दरअसल, नैनीताल शहर से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्योलिकोट, नारायणनगर, भवाली, रामगढ़ और मुक्तेश्वर आदि के जंगल बीते कई दिनों धधक रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी वन विभाग, फायर ब्रिगेड और प्रशासन द्वारा वनाग्गि पर काबू पाना मुश्किल हो रहा हैं।
प्रदेश भर में वनों में लगने वाली आग की घटनाओं को बढ़ता देखकर वन विभाग ने मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया और आग की सूचना देने के लिए नंबर जारी किए हैं। 18001804141, 01352744558 पर काल कर सकते हैं। साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून को भी 9557444486 और हेल्पलाइन 112 पर भी आग की घटना की सूचना दे सकते हैं।
More Stories
रायपुर क्षेत्र में मैजिक में दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष
शिक्षा विभाग में अधिकारियों को भी दी जायेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
दुःखद : धौलीधार, देवप्रयाग के पास कार की 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, एसडीआरफ ने रेस्कयू में एक शव किया बरामद