
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर आइस रिंक का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया है, जो पिछले 13 सालों से बंद पड़ा हुआ था। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार इसे शुरू करने की मांग कर रहा था, क्योंकि प्रदेश के खिलाड़ियों को ओपन रिंक में प्रैक्टिस के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था।
आपको बता दें, इससे पहले साल 1971 में पहाड़ों की रानी मसूरी में देश का पहला इंडोर आइस रिंक बनाया गया था, जो मेंटेनेंस की कमी और कुछ अन्य कारणों से बंद कर दिया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में इसे बनाना चाह रही थी, जो जमीन की कमी के चलते वहां बन नहीं पाया, तो उत्तराखंड सरकार को इसके लिए बेहतर विकल्प लगा, जहां इसे तैयार किया गया। लेकिन करोड़ों की लागत से बना यह इंडोर आइस रिंक पिछले 13 सालों से धूल फांक रहा था, जिसका जीर्णोद्धार किया गया है।
उत्तराखंड में हर सीजन में हो सकेंगे विंटर गेम्स
आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा कि किसी भी खेल में खिलाड़ियों के करियर की संभावनाएं तभी बढ़ती हैं, जब उन्हें अभ्यास के लिए उचित मैदान और सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडोर आइस रिंक के दोबारा शुरू होने से आइस गेम्स के खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल पाएगा। इस रिंक में आइस स्केटिंग औऱ आइस हॉकी जैसे गेम्स आयोजित हो पाएंगे।