दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / देहरादून : आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, वैरिफिकेशन ड्राइव चलाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने व अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने इस अवसर पर अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक का अधिक प्रयोग करने हेतु निर्देश दिए। पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल एवं आमजन को न्याय दिलवाने में अत्यंत सहायक होती है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार आमजन के साथ मित्रवत होना चाहिए और अपराधियों के मन में पुलिस का भय भी होना चाहिए। उत्तराखण्ड ‘देवभूमि’ है, यहाँ के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु हम सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
More Stories
Big Breaking : एक देश-एक चुनाव पर मोदी सरकार की मंजूरी, कब और कैसे बदलेगा चुनाव का पूरा सिस्टम, पढ़े पूरी खबर…
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..