5 October 2024

बड़ी खबर सीबीएसई बोर्ड ने 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़, देहरादून

देहरादून : अगर आप ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी तो आपके लिए जरूरी खबर है। बोर्ड की तरफ से 12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है। टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी करने को लेकर बोर्ड ने पहले सूचना जारी कर दी थी।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52% है। जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.12% है। वहीं, ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50% है। इसके अलावा कुल पास प्रतिशत की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट बेस्‍ट
CBSE क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है।

CBSE 12वीं 2024 रीजनवाइज टॉप प्रतिशत
त्रिवेंद्रम- 99.91 प्रतिशत
विजयवाड़ा- 99.04 प्रतिशत
चेन्नई- 98.47 प्रतिशत
बेंगलुरु-96.95 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट- 94.64 प्रतिशत
दिल्ली ईस्ट- 94.51 प्रतिशत
चंडीगढ़- 91.09 प्रतिशत
पंचकुला- 90.26 प्रतिशत
पुणे- 89.78 प्रतिशत
अजमेर- 89.53 प्रतिशत
देहरादून- 83.82 प्रतिशत
पटना- 83.59 प्रतिशत
भुवनेश्वर- 83.34 प्रतिशत
भोपाल- 82.46 प्रतिशत
गुवाहाटी- 82.05 प्रतिशत
नोएडा- 80.27 प्रतिशत
प्रयागराज- 78.25 प्रतिशत