देहरादून पुलिस ने करोडों की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी प्रतिष्ठित कॉलेज का छात्र
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज
देहरादून : तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए करोड़ों रुपये कीमत की हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) बरामद की है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद ड्रग की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रुपये व भारतीय बाजार में 63 लाख रुपये आंकी जा रही है। अभियुक्तों के पास से LSD के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन हुई बरामद हुई है। LSD मंगवाने के लिये अभियुक्त डार्क वैब का करते इस्तेमाल थे। बरामद LSD को कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में सप्लाई होनी थी। पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला नशा तस्कर व अन्य अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ (कोकिन/स्मैक/एम0डी0एम0ए0) के साथ गिरफ्तार किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000/- रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
"ड्रग्स फ्री देवभूमि" मिशन के साथ आगे बढ़ते हुए @DehradunPolice ने नंदा की चौकी बिधोली रोड में चेकिंग के दौरान 2 करोड़ 5 लाख की कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स LSD
की 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ कोबरा गैंग के 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/aPBiw9thxE— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 28, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 28-04-2024 को थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से 03 अभियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनो को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/21/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त :–
1- रजत भाटिया पुत्र अशोक भाटिया निवासी मकान नंबर- 22 हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
2- शिवम अरोड़ा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी मकान नंबर-20 A हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
3-कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी मकान नंबर 11C ईदगाह चकराता रोड थाना कैंट देहरादून
विवरण पूछताछ :-
पूछ्ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहाँ से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी, जिसके बाद वे तीनो कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये तथा देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा पार्टियों में LSD (Lysergic acid diethylamide)) एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे। अभियुक्त रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से LSD मंगवाता है तथा कृष गिरोटी जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD तथा अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है। पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा पार्टियों मे LSD के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण अभियुक्त अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े LSD डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
(1) 2058 ब्लॉटस् LSD
(2) 6 ग्राम अवैध हेरोइन
(3) बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू
(4) इको स्पोर्ट्स कार संख्याUK07 DP 3535
(5) बलेनो कार संख्या HR26 CY 3362
(बरामद मादक पदार्थो की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रू0 तथा भारतीय बाजार में कीमत लगभग 63 लाख रु0 है।)
पुलिस टीम में सीओ प्रेमनगर सर्किल रीना राठौर, एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी, एसएसआई प्रमोद खुगशाल, चौकी प्रभारी बिधोली राजीव धारीवाल, उ0नि0 प्रवीण सैनी, उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट, अ0उ0नि0 राजेश शाह, हे०का० सुशांत, परविंदर, का० उमेश, नितिन, अमरेंदर, हे०का० एसओजी किरण शामिल रहीं।
More Stories
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….