दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़
आज टिहरी ज़िले में शिवपुरी से आगे गूलर के पास गंगा नदी में पिता-पुत्र डूबकर गायब हो गए जिन्हें खोजने के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
आज थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास 02 लोग गंगा नदी में डूब गए है।
उक्त सूचना मिलते ही एसआई हेमंत डुंगरियाल हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त व्यक्ति संजय थापा, उम्र 52 वर्ष जोकि आर्मी से रिटायर है, अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे, रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा, उम्र 23 अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए।
उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।
More Stories
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….