
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 15 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म 12 से 16 पर शिफ्ट किया गया था। इसी दौरान लोग प्लेटफॉर्म 16 की तरफ जाने के लिए फुटओवर दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, इससे पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।
वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है।
इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।
हादसे के दौरान की 3 तस्वीरें…




PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
यात्री बोले- प्रशासन की लापरवाही से भीड़ बढ़ी
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती गई। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। इसी वजह से कई लोग बेहोश हो गए। यह प्रशासन की लापरवाही से हुआ है।
हादसे के बाद रेलमंत्री के 2 बयान
1. हालात अब कंट्रोल में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब कंट्रोल में है। दिल्ली पुलिस और RPF मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अचानक हुई भीड़ को नियंत्रितक करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

2. प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के लिए 4 और स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। अब भीड़ कम हो गई है।
रेलवे ने भगदड़ की घटना से इनकार किया
रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि ‘ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमारी टीम वहां मौजूद है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। RPF के जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘कल रविवार का दिन है, इसलिए हो सकता हो कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लोग आ गए। हम कई गाड़ियों में लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध करेंगे, जिससे लोगों को जाने में आसानी हो। ट्रेन की संख्या कम नहीं की गई थी और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। ज्यादा भीड़ आ गई। स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है।’