सचिव वित्त की ओर से जारी किए गए बजट आवंटन के आदेश

■ बजट से जिलों में होंगे जिला योजना से संबधित विकास कार्य

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/ देहरादून : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला योजना के तहत विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। सरकार ने सभी जिलों में जिला योजना के तहत होने वाले कार्यों के लिए एक हजार करोड़ का बजट जारी कर दिया है।

सचिव वित्त दिलीप जावलकर की ओर से बुधवार को यह राशि जारी की गई। विदित है कि जिला स्तर पर होने वाले विकास कार्य जिला योजना के तहत मंजूर किए जाते हैं। इस मद में सरकार जिलाधिकारियों को बजट देती है और फिर जिला स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य चिह्नित कर उन्हें जिला योजना मद से तैयार किया जाता है।

सरकार ने जिला योजना के लिए बजट में धनराशि मंजूर की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता की वजह से अभी तक राशि जारी नहीं हो पाई थी। अब यह राशि जारी होने के बाद जिलों में जिला योजना के तहत होने वाले कार्य किए जा सकेंगे। मानसून से पहले इस राशि के जारी होने से जिला प्रशासन को भी राहत मिलेगी।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed