21/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5G हुआ लांच, जानिए क्या है खास..

देहरादून। दून सहित पूरे उत्तराण्ड के बाजारों में स्मार्टफोन के दिवानों के लिए किफायती दामों पर रियलमी ने रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी लॉन्च किया। इस सीरीज़ में दो अत्याधुनिक स्मार्टफोन 70एक्स 5जी और 70 5जी पेश किए गए हैं।Realme Narzo

देहरादून सहित पूरे भारत में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाली रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ का उपयोग करने वाले यूज़र्स की संख्या 16 मिलियन से ज्यादा है। इन डिवाईसेज़ को आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ डिज़ाईन किया गया है, ताकि यूज़र्स अपने अद्वितीय स्टाईल का प्रदर्शन करते हुए ट्रेंड में सबसे आगे रह सकें। ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करते हुए रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ उपलब्ध कराने के लिए रियलमी और अमेज़न ने गठबंधन किया है। इस गठबंधन के अंतर्गत यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ केवल अमेज़न.इन पर मिलेगी।

इस मौके पर रियलमी अधिकारियों ने बताया कि, यह यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं प्रीमियम फीचर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सीरीज़ स्मार्टफोन के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है, जो यूज़र्स को लगातार विकसित होते हुए डिजिटल परिदृश्य में संपूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन की गई है। अपनी आधुनिक और शक्तिशाली विशेषताओं के साथ रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी स्मार्टफोन के अनुभव को बदल देगी।

Realme Narzo

रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी में 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। यह तीव्र चार्जिंग और लंबी बैटरी लाईफ के लिए 45 वॉट के सुपरवूक चार्ज को सपोर्ट करता है। इसका 120 हर्ट्ज़ का स्मूथ डिस्प्ले जीवंत कलर्स और गहरा कॉन्ट्रैस्ट प्रदान करता है ताकि बेहतरीन विज़्युअल अनुभव प्राप्त हो सके। यह स्मार्टफोन लाईट बॉडी के साथ सेगमेंट का सबसे पतला अल्ट्रा-स्लिम होराईज़न डिज़ाईन है। रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी दो आकर्षक रंगोंः मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंटः 4जीबी 128जीबी में 11,999 रुपये और 6जीबी 128जीबी में 13,499 रुपये में मिलेगा।

वहीं रियलमी नार्ज़ो 70 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट कैमरा, और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे बेहतरीन इमेज क्वालिटी और क्रिस्टल क्लियर एवं खूबसूरत फोटो प्राप्त होते हैं। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी दो खूबसूरत रंगोंः मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 6जीबी 128जीबी, 15,999 रुपये और 8जीबी 128जीबी, 16,999 रुपये में उपलब्ध है।