18 September 2024

उत्तराखण्ड के इन स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश के लिए दो मई से होंगे ट्रायल

पिथौरागढ़ और देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश के लिए दो मई से होंगे ट्रायल, पढ़ें पूरी डिटेलमहाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य के मुताबिक कॉलेज में कक्षा 6 के लिए एथलेटिक्स,फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूड़ों के लिए विभिन्न तिथियों में ट्रायल होंगे।

ट्रायल के लिए जारी सूची

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए दो मई से ट्रायल होंगे। देहरादून स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई के मुताबिक ट्रायल विभिन्न 8 खेल विधाओं में होंगे।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य के मुताबिक कॉलेज में कक्षा 6 के लिए एथलेटिक्स,फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूड़ों के लिए विभिन्न तिथियों में ट्रायल होंगे।

जबकि हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फुटबॉल, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, वालीबॉल खेलों के लिए ट्रायल होने हैं। प्रवेश के लिए फार्म जिला खेल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी ट्रायल तय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से होंगे।