26 August 2024

उड़ान संस्था ने लगाया बौद्धिक और अनुमस्तिष्क नीति वाले बच्चों के लिए हुआ समर कैंप

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/देहरादून: उडान विकास एवं कल्याण समिती बंजरवाला देहरादून में स्थित छोटा सा गैर सरकारी उडान विकास संस्था की प्रधानाध्य‌ापिका मीनाक्षी सेमवाल ने बताया कि उडान स्पेशल स्कूल में 24 बच्चे है। जिसमें सभी बौद्धिक और अनुमस्तिष्क नीति वाले बच्चे पढते हैं। उडान दिव्यांग बच्चो के लिये कार्य करती है ।

 

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चो की जरूरतो को समझकर उन्हें खेल खेल में प्यार से सीखाना और अत्मनिर्भर बनाना होता है। उडान में बच्चों की स्पीच थेरेपी एंड फिजियोथेरेपी होती हैं। उड़ान संस्था द्वारा इस वर्ष समर कैंप का आयोजन किया जिसका एक जून शनिवार से दस दिन सोमवार को समर कैंप का समापन हुआ। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी सेमवाल ने बताया कि उड़ान द्वारा दस दिवसीय समर कैंप में कई एक्टिविटीज जैसे अपने लिये, फूट चार्ट बनाना, पेटिंग, योगा, पौधे लगाना, नृत्य ग्रुप एक्टिविस्ट स्टोरी करवायी । संस्था के सहयोग से लगे इस कैम्प में सभी बच्चो ने बहुत आनन्द लिया। बहु‌त बच्चों को एक्टिवेट करवाने के लिए अध्यापिकाओं ने कार्य किया । इस मौके पर पूजा भट्ट, सुमन नेगी, एकता ठाकूरी तथा उड़ान संस्था के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

You may have missed