उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले के पास मैक्स जीप नाले में बह गई। सूचना पर प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, जीप में कुल 9 लोग सवार थे। बचाव दल ने लगातार प्रयासों के बाद अब तक कुछ लोगों को नाले से बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को तुरंत उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया है। दुखद खबर यह है कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई है। दो लोग अभी भी लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम बलविंदर कौर है। सोना कौर और मंगल सिंह लापता हैं। पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा, अमनदीप कौर सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा जीप चालक उवेश घायल हैं।
More Stories
Big Breaking : एक देश-एक चुनाव पर मोदी सरकार की मंजूरी, कब और कैसे बदलेगा चुनाव का पूरा सिस्टम, पढ़े पूरी खबर…
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..