दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज करेंगे। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लाइटनिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होगा।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। उद्घाटन समारोह के लिए स्टेडियम को रोशनी से सजाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्य सरकार राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह का ब्लॉक और जिलास्तर पर लाइव प्रसारण भी कराएगी।
राष्ट्रीय खेलों का मुख्य उद्घाटन समारोह मंगलवार शाम छह बजे से आठ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का विधिवत आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री स्टेडियम के पास बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के खेल अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। मालूम हो 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 35 खेल शामिल हैं। इनमें 33 खेल पदक श्रेणी जबकि दो प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल हैं। इन खेलों में देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
गोल्फकार्ट से मैदान पर आएंगे प्रधानमंत्री :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों का शुभारंभ करने से पूर्व गोल्फकार्ट से स्टेडियम का एक राउंड लेंगे। उसके बाद उनका स्वागत कार्यक्रम होगा। फिर आधे घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का संबोधन होगा। इसके बाद परेड होगी और ओथ सेरेमनी के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।
पीएम के मंच पर नौ लोगों को जगह :
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए मंच तैयार हो चुका है। इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से, राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा और राष्ट्रमंडल गेम्स के क्रिस जेनकिंस मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धामी ने इस पर संतोष जताते हुए कहा, राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड आ रहे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि इसमें कोई कमी न रहे। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बड़ा अवसर है। हम सबको मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाना है। पूरा देश 38वें खेलों के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, विशेष प्रमुख सचिव-खेल अमित सिन्हा, सचिव पंकज पांडेय और गढ़वाल कमिश्नर वीएस पांडेय भी मौजूद रहे।