
दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़/ देहरादून
देहरादून : शनिवार को राजधानी देहरादून में 15वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का शानदार आगाज हुआ । ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया , उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की और से आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आए 400 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ताइक्वांडो जैसा खेल लड़कियों के कैरियर और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आत्मरक्षा के लिए भी जरूरी है और इस राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों से प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच तो मिलेगा ही बल्कि प्रदेश के खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
साथ ही आयोजक संगठन के अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि खेल हमें टीम भावना सिखाते हैं इसलिए हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के ताइक्वांडो टीमों ने कई हैरान करने वाले कर्तव्य भी दिखाएं। खेल मंत्री रेखा आर्या और भगत सिंह कोश्यारी ने इसके पहले प्रतियोगिता की टीशर्ट का भी लोकार्पण किया।
आज के मुकाबलों में 17 राज्यों के 28 शहरों के सकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे ( 38-41 kgweight category) जय (उत्तरप्रदेश) को गोल्ड, मोहम्मद इस्माइल को सिल्वर,(35-38 weight category) में शुधांशु मेहरा को गोल्ड और पारितोष को सिल्वर (उत्तराखंड ),(32-35 weight category) में जैनिश खड़का (नेपाल) को गोल्ड , दिप्तो दास (पश्चिम बंगाल) सिल्वर और ध्रुव वाघेला (गुजरात) ने ब्रोंज़ मेडल अपने नाम किया ।
शेष बचे मुक़ाबले रविवार को खेले जाएँगे ।
इस अवसर पर डॉ एस फ़ारूख़ उपाध्यक्ष उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन, अनिल जैन,तोष जैन, आयोजक सचिव जावेद खान,हिना हबीब,राजा हुसैन और अमय चौहान समेत एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।