दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

काशीपुर : पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस काशीपुर में शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता “विजन फॉर विकसित भारत” पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉo आशीष उपाध्यय (जनपद संयोजक, भारतीय शिक्षण मंडल) के द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मण्डल का परिचय कराते हुए बताया कि युवाओं में शोध प्रवृत्ति एवं क्षमता विकसित करने हेतु इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर ‘विजन फॉर विकसित भारत’ विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। और साथ ही शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक महेश सिंह, गोपाल सिंह चौहान (चेयरमैन), डॉ० सीमा चौहान (प्राचार्य), डॉ० प्रतिभा राघव -वाईस प्रिंसिपल, आमिर हमीद, सुषमा शर्मा, हेमा पांडेय, मंजू अग्रवाल, गिरीश पलरिया, ज्योति रानी, सीमा, अनुराधा त्यागी, अंजलि, बाबूराम, डॉ० बृजेश कुमार, देवेश कुमार, प्रीतिमा देवी, डॉ० मो. गौहर, डॉ० असद अली खान, डॉ० नरेश प्रताप, ज़ेबा किदवई, डॉ० मो. मज़ीद एवं समस्त अध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

By The Global Times News

Owner of the News Portal.

You missed