दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/देहरादून : उत्तराखण्ड की राजधानी में स्थित दून विश्वविद्यालय प्रदेश में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। दून विश्विद्यालय में देवभूमि सहित विभिन्न राज्यों के छात्र छात्रायें अध्यनरत है एवं प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश भर से छात्र छात्राएं यहां प्रवेश लेते है. खासतौर पर विश्विध्याल के लैंग्वेज कोर्स में अध्ययन के लिए विद्यार्थी बेहद इच्छुक रहते है और प्रतिवर्ष अच्छी प्लेसमेंट भी पाते है।
हम आपको बता दे की दून विश्विद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 18 जनवरी वर्ष 2024 को पूरा हो गया था। जिसे शासन द्वारा 6 माह के लिए बढ़ाया गया था। उसी आदेश के क्रम में राजभवन के नैनीताल कैम्प से जारी एक पत्र संख्या: 12875/जी०एस०/शिक्षा/C6-4(111)/2024 में दून विश्विद्यालय की कुलपति के पद पर प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को पुनः नियुक्ति प्रदान की गई है।
जारी आदेश पत्र के अनुसार
संख्या: 12875/जी०एस०/शिक्षा/C6-4(111)/202 नैनीताल दिनांक 10 जून, 2024
आदेश एतद्वारा, दून विश्वविद्यालय, देहरादून की प्रथम परिनियमावली, 2009 के परिनियम-3(7) के अंतर्गत दून विश्वविद्यालय के कुलपति के पद के कार्य दायित्वों हेतु निर्गत आदेश संख्या-9273, दिनांक 18 जनवरी, 2024 को अतिक्रमित करते हुये दून विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा-11 की उपधारा (1) व (2) में निहित प्रावधान के अन्तर्गत प्रो० सुरेखा डंगवाल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि या अधिवर्षता आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो. तक की अवधि के लिए दून विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया जाता है।
More Stories
उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं के लिए कालसी में पशु पालन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक उपलब्ध करवाने के निर्देश
प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जुड़ेंगे खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी