20/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

जिलाधिकारी के प्रयासों से देहरादून जिले में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ

 

दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़ /देहरादून

देहरादून दिनांक 11 जनवरी 2025, जिलाधिकारी सविन बसंल देहरादून ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. जिलाधिकारी के प्रयासों से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक कार्य के टेंडर जारी हो गए हैं।

चिकित्सालयों को 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं, जिनमें नारी निकेतन, एसएसएनसीयू, उप जिला चिकित्सालय के लिए 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं।

वहीं उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में अब आईसीयू संचालित हो गया है, जो लंबे समय निष्क्रिय था।

जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टाफ की व्यवस्था, दवाई काउन्टर बढ़ाए, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु मिल रहा भोजन, तथा दवाई काउन्टर बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।

प्रेमनगर चिकित्सालय में नवनिर्मित ओ०टी० के संचालन हेतु 02 ओ०टी० लाईट लगाये जाने हेतु जैम के माध्यम से खरीदने के आदेश जारी किया जा चुका है। चिकित्सालय में गार्ड रूम, पानी की टंकी मरम्मत, चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों हेतु कैन्टीन निर्माण, आईसीयू में रैम्प निर्माण कार्य गतिमान है काम 15 दिन में पूरे हो जाएंगे।

वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों को तीन समय का भोजन मिलने लगा है. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

विकासनगर चिकित्सालय में सुदूरवर्ति दुर्गम क्षेत्र से उपचार करवाने को मरीज आते हैं।