20/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी

 

दी ग्लोबल टाईम्स न्यूज़ /देहरादून

एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक : 08-12-24 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 130 , रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10 , ड्रंक एण्ड ड्राइव में 04 , नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 03 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 109 , कुल 256 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इस दौरान सभी 256 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया