
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के साथ, देहरादून के विधान सभा भवन में विधान सभा सत्र के लिए ई-विधान सभा एप्लिकेशन (NeVA) लॉन्च किया। सीएम धामी ने विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से शिष्टाचार भेंट भी की।
इस पहल का उद्देश्य विधायी कार्यवाही को डिजिटल बनाना, शासन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है। इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम धामी ने विधानसभा संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजिटल समाधान अपनाने के महत्व पर जोर दिया।
राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया कार्यक्रम” के तहत 44 मिशन मोड परियोजनाओं (एमएमपी) में से एक है, जिसका उद्देश्य सभी राज्य विधानमंडलों को ‘डिजिटल सदन’ में परिवर्तित करके उनके कामकाज को कागज रहित बनाना है।
प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक राष्ट्र, एक एप्लीकेशन’ की दूरदर्शी अवधारणा से प्रेरित होकर, नेवा विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह से कागज रहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इससे पहले सोमवार को पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर पर चर्चा के लिए बैठक की, जहां उन्होंने अधिकारियों को रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया जाए तथा राज्य सेक्टर से शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। देहरादून में तेजी से बढ़ती जनसंख्या व वाहनों की संख्या, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि तथा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यातायात में संभावित वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री ने देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
रिस्पना नदी के तल पर 11 किलोमीटर लंबे तथा बिंदाल नदी के तल पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जाना है। इन नदियों के अंदर स्थित सार्वजनिक सेवाओं, बिजली लाइनों, हाईटेंशन लाइनों तथा सीवर लाइनों को नदी के बाहर विस्थापित किया जाना है। (एएनआई)