20/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

आपदा को लेकर मुख्यमंत्री धामी संवेदनशील, स्वयं कर रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री धामी स्वयं कर रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग


अतिवृष्टि से बाधित चल रहा चिरबासा हेलीपैड हैली सेवाओं के लिए हुआ तैयार


रेस्क्यू कार्यों को सुगमता से करने में मिलेगी मदद


दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/देहरादून : केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद से कई मार्ग आवाजाही हेतु बंद हो गए थे। जिन्हें खोले जाने के लिए विभिन्न रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान चलाए हुए है। अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग के मुख्य स्थान चिरबासा हैलीपैड़ हैली सेवाओं हेतु पूर्णतः बाधित हो गया था।

आज कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाधित हुए चिरबासा को हैली हेतु सुचारू कर दिया गया है जो रेस्क्यू टीमों के लिए बड़ी राहत है। शनिवार दोपहर तक चिरबासा हैलीपैड़ से लगभग 8 से 10 बार हैली सेवा के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है। अब हैली सेवाओं के माध्यम से चिरबासा से रेस्क्यू कार्यों को और भी आसानी व सुगमता से किया जा सकेगा।