26 August 2024

मुख्यमंत्री ने मालदेवता और विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में वृक्षारोपण कर मनाया हरेला का त्यौहार

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ /देहरादून

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर मालदेवता देहरादून में आयोजित ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जम्मू के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखण्ड के जवानों एवं बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि दुर्घटना में मृतक वन्य कर्मियों की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप पौधा रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय प्रयास करने वाले स्कूलों एवं वन पंचायतों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शान्ति, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व जीवन को प्रकृति के साथ जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम प्राकृतिक धरोहर एवं विरासत को संरक्षित कर भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देंगे। इस बार राज्य में हरेला पर्व की थीम पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली निर्धारित की गई है। उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में सभी को योगदान देने के लिए अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में इस वर्ष प्रदेश में 01 करोड़ 64 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार वार्ड न० 6 काशीरामपुर में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया ।

ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सभी विभागों को काशीरामपुर खोह नदी पर गुलर पुल के समीप प्रांगण में वृक्ष लगाने के लिए बोला गया है और उसकी देखरेख भी संबंधित विभाग करता रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने हरेला पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा में जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे 1 माह तक करने के लिए कहा।

You may have missed