8 December 2024

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने क्षेत्र की समस्याओं पर दिए निर्देश

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/ देहरादून

कोटद्वार 14 जुलाई : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विद्युत विभाग को बिजली के जर्जर खंभों की स्तिथि से अवगत करा कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये है।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि भाबर के कई क्षेत्रों में बिजली की हाई टेंशन हाई.टी. लाइनों के पोलों की स्थिति जर्जर अवस्था में है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया भाबर में किशनपुर, कण्वघाटी, सिगड्डी में ऐसे कई पोल है जो कभी भी धारशायी हो सकते हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है लेकिन इस पर कार्य नहीं हुआ । विधानसभा अध्यक्ष से विद्युत विभाग कोटद्वार को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया।

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बांयी खोह नदी पर मरम्मत कार्य समय सीमा पर न होने से अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दुगड्डा को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त करी। नहर की मरम्मत का कार्य न होने के कारण लालपानी और सनेह क्षेत्र के लोगों को धान की रोपाई करने में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और किसान ट्यूबवेल और बारिश के पानी से ही धान की रोपाई कर पा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग को नहर से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त हो गई नहर का मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

You may have missed