
दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़: देहरादून/ देहरादून के रिस्पना से आईएसबीटी की ओर जाने वाले मार्ग में होटल सेलिटेयर के निकट बने फ्लाईओवर पर प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार पुलिस वाले को कुचल दिया, जिसमे पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई।
मामला सुबह 10 बजे का है जहां आईएसबीटी की ओर से आ रहे स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मी फ्लाईओवर से नीचे उतर रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने आकाशवाणी केंद्र देहरादून के निकट फ्लाईओवर से उतरते समय इंटर सिटी स्मार्ट की प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार पुलिसकर्मी को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गयी व दूसरी महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी है।
मामले में पुलिस ने बस चालक को पकड़ लिया और बस को कब्जे लिया है। महिला पुलिसकर्मी को उपचार के लिए भेजा है तथा मृतक पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।