21 November 2024

उत्तराखण्ड के इस ज़िले में जिला योजना के लिए एक हजार करोड़ का बजट जारी

सचिव वित्त की ओर से जारी किए गए बजट आवंटन के आदेश

■ बजट से जिलों में होंगे जिला योजना से संबधित विकास कार्य

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़/ देहरादून : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला योजना के तहत विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। सरकार ने सभी जिलों में जिला योजना के तहत होने वाले कार्यों के लिए एक हजार करोड़ का बजट जारी कर दिया है।

सचिव वित्त दिलीप जावलकर की ओर से बुधवार को यह राशि जारी की गई। विदित है कि जिला स्तर पर होने वाले विकास कार्य जिला योजना के तहत मंजूर किए जाते हैं। इस मद में सरकार जिलाधिकारियों को बजट देती है और फिर जिला स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य चिह्नित कर उन्हें जिला योजना मद से तैयार किया जाता है।

सरकार ने जिला योजना के लिए बजट में धनराशि मंजूर की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता की वजह से अभी तक राशि जारी नहीं हो पाई थी। अब यह राशि जारी होने के बाद जिलों में जिला योजना के तहत होने वाले कार्य किए जा सकेंगे। मानसून से पहले इस राशि के जारी होने से जिला प्रशासन को भी राहत मिलेगी।

You may have missed