ऋषिकेश :
ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर दिल्ली से आए 8 यात्रियों ग्रुप का ऋषिकेश में गंगा में डूबा, ग्रुप की एक युवती और एक युवक पानी में लापता
ऋषिकेश में एक युवक व युवती के गंगा नदी में डूबने की सूचना है !मिली जानकारी के अनुसार आज दिनाँक 28 अप्रैल 2024 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मस्तराम घाट पर 02 लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम लगातार खोज रही है।
जानकारी के मुताबिक डूबे हुए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है-
1.नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश
2.साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश
बचाये गए यात्रियों की पहचान इस प्रकार है –
1.चाहत उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा .
2 अंकुर आनंद उम्र 29 वर्ष पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर.
3 श्रेया उम्र 17 वर्ष पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा .
4.नमन उम्र 19 वर्ष पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा.
5.अनुप्रिया उम्र 20 वर्ष पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश
घायल युवती की पहचान इस प्रकार है –
1.साक्षी कुमारी उम्र 29 वर्ष पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा
बता दे कि मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइड ने डूबते हुए छह लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है ।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। जबकि यह घाट पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित घोषित किया गया है।
गंगा में नहाते हुए नेहा पुत्री शिवदत्त और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। जानकारी में बताया गया कि साहिल स्टूडेंट है, ओर नेहा SBI बैंक में कार्यरत है।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष उत्तरी मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया।
सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।
More Stories
महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित
देवभूमि की इन छात्राओं के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यशाला का हुआ आयोजन, पढ़े पूरी खबर…
’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक के विमोचन पर बोले मुख्यमंत्री धामी, सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाना हमारा लक्ष्य