27/12/2024

The Global Times News

Presents the truth boldly…

यहां पुलिस पर लगा ग्रामीण युवक को बेदर्दी से पीटने का आरोप, गाँव वालों में आक्रोश….

ग्रामीण व्यक्ति को फेरी वाले का सत्यापन पूछना पड़ा भारी, पुलिस पर आरोप ग्रामीण को जमकर पीटा।

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज / भीमताल (नैनीताल)- कुमाऊँ के भीमताल में एक बड़ी खबर सामने आयी है, कहते है कि देवभूमि की पुलिस मित्र पुलिस है परन्तु यहाँ पुलिस का अलग ही रूप सामने आया है, फेरी वाले का सत्यापन पूछना ग्रामीण को भारी पड़ गया, ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस ने इतना पूछने पर ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष वयाप्त है, ग्रमीणों ने उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव को बर्खास्त करने की मांग व प्रकरण कि उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

ओखलकांडा ब्लांक में एक ग्रामीण को फेरी वाले से सत्यापन व आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना भारी पड़ गया। आरोप है कि इस बात को लेकर थाना खनस्यू पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव ने उक्त ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फेरी वाले से रूपए लेकर उसे छोड़ दिया और ग्रामीण मनमोहन शर्मा की बेवजह जमकर पिटाई कर दी। जिस पर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जांच की जा रही है।

You may have missed