दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज/ हल्द्वानी: हल्द्वानी के दीना हल्दूचौड़ निवासी एक छात्रा इंटर की परीक्षा में दो बार फेल हो गई। जिस कारण वह डर गई और उसने पापा को बताया कि वह पास हो गई। बुधवार को उसने विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दीना हल्दूचौड़ निवासी सतपाल सिंह गंगवार टनकपुर में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी कोमल इंटर की परीक्षा में दूसरे बार फेल हो गई। जब इंटर का रिजल्ट आया तो छात्रा ने अपने पापा को फोन करके बताया कि वह पास हो गई है। परिवार वालों के अनुसार वह सहमी-सहमी रहने लगी। पापा से झूठ बोलने की डर से उसने 29 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया।
जब छात्रा की तबियत बिगड़ी तो उसने अपनी मां को बताया कि उसने सल्फास खा ली है। पापा से उसने झूठ बोला है। वह इंटर में फेल हो गई थी। इसके बाद परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां छात्रा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
More Stories
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं के लिए कालसी में पशु पालन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक उपलब्ध करवाने के निर्देश