पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी में एक दुल्हन अपनी शादी के ही दिन अचानक गायब हो गई। दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. दुल्हन के गायब होने से लड़का और लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया। इस बीच पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक़, युवती की शादी पौड़ी के एक गांव में हो रही थी. बारात रुद्रप्रयाग से आने वाली थी. जीजा का घर बारातियों के घर से नजदीक होने की वजह से शादी की रस्में वहीं से की जा रही थी. घटना के दिन पहले लड़की ने हथेली पर होने वाले दूल्हे का नाम मेहंदी से भी लिखवाया था. मेहंदी के कार्यक्रम के बाद देर रात सभी सोने चले गए. अगली सुबह जब दुल्हन को हल्दी के लिए ढूंढा गया तो वो घर से गायब मिली।
More Stories
बीकेटीसी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजाएं आयोजित की
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में नाबार्ड आरआईडीएफ समिति की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश..
बदरीनाथ के नए नायब रावल के लिए सूर्यराग पी0 नियुक्त, दून पहुंच कर अजेंद्र अजय से की मुलाकात, कैसे होती है नियुक्ति पढे पूरी खबर….