02/01/2025

The Global Times News

Presents the truth boldly…

मिस टीन उत्तराखंड के फर्स्ट लुक में टीनेजर्स ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित डियाबलो क्लब में दिया इंट्रो

Miss Teen Uttarakhand

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड में प्रतिभाग करती लड़कियाँ

देहरादून। इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फर्स्ट लुक मंगलवार को राजपुर रोड स्थित डियाबलो क्लब में किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने मीडिया को अपना इंट्रो दिया।

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड में चयनित करती युवतियाँ
इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड में चयनित करती युवतियाँ

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड के चौथे सीजन का आयोजन किया रहा है। जिसमें देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल की टीनएजर्स लड़कियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान प्रतिभागियों ने कैट वॉक की और अपना इंट्रो दिया। आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। अलग अलग सब टाइटल के बाद 19 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। यहां से विनर मॉडल को नेशनल  इम्बेलिश मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर की मॉडल्स पहुंचेंगी। वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा जाएगा। ख्याति ने बताया ये कांटेस्ट उन टीनेजर्स लड़कियों के लिए है जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रखती हैं लेकिन उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। एक महिला और मॉडल होने के नाते लड़कियों के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है। जजेज की भूमिका में मिस टीन उत्तराखंड 2022 तीशा शर्मा, मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक 2023 युगांशी नेगी,  एंबेलिश मिसेज इंडिया 2023 मेघा कथूरिया, वॉरियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आशुतोष दिवेदी उपस्थित रहे। कोरियोग्राफर निहारिका सिंह और  फोटोग्राफर कुमार पीयूष  ने विशेष सहयोग किया।