19 September 2024

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप, बोर्ड के सचिव चंद्रशेखर यादव ने दी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई

 

दी ग्लोबल टाइम्स न्यूज़

देहरादून : आज उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने सत्र 2023- 24 बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

कक्षा 12वी में 722 पंजीकृत छात्रों में से 668 छात्रों ने परीक्षा में सफलता पाई और परीक्षा परिणाम 92.52 प्रतिशत रहा।

कक्षा 10 वीं 754 छात्र पंजीकृत थे जिनमे से 2 छात्रों ने परीक्ष नही दी थी और 671 छात्र परीक्षा में सफल रहे। परीक्षा परिणाम 89.22 प्रतिशत रहा।

कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 440 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 12 में ब्रिगेडियर विद्याधर ज्वेलर्स संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ झाजण पौड़ी गढ़वाल के आयुष मंमगाई ने 455 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। सचिव उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा चंद्रशेखर यादव ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही इस साल उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद से पहले उत्तराखंड शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी करने के लिए सभी विभाग कर्मचारी को बधाई दी है।